Site icon Asian News Service

महाकुंभ भगदड़:अमृत स्नान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा

Spread the love

अखाड़ों ने पहले घोषणा की थी कि भगदड़ के बाद आज अमृत स्नान रद्द कर दिया गया है। हालांकि, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा कि भगदड़ के बाद भीड़ कम होने के बाद अखाड़े पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्नान करेंगे।

उन्होंने कहा, “सुबह करोड़ों लोग आए थे। हमने आज सुबह के स्नान को टालने की कोशिश की। लेकिन अब भीड़ कम हो गई है। जिन स्थानों पर हमें पवित्र स्नान करना था, उन्हें साफ किया जा रहा है। हम पवित्र स्नान करेंगे। सभी अखाड़ों का जुलूस निकलेगा। यह कोई बड़ा जुलूस नहीं होगा, बल्कि एक रैली होगी।” उन्होंने कहा कि अखाड़े प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं और उन्होंने कहा कि लोगों के मन में डर पैदा करने के लिए गलत सूचना फैलाई गई, जिसके कारण भगदड़ मची।

हमारे पास बहुत समय है और हमें कोई जल्दी नहीं है। हम रात में भी स्नान कर सकते हैं। सुबह लोगों के मन में डर पैदा करने के लिए गलत सूचना फैलाई गई और वे सफल हो गए। सुबह जब हमने सभी से बात की तो पाया कि वास्तविकता कुछ और थी और बहुत सारी अफवाहें फैलाई गई थीं। मैं लोगों से आग्रह करना चाहता हूं कि वे संगम की ओर न भागें और जहां भी गंगा जी मिले, वहां डुबकी लगा लें। 

इससे पहले, पंचायती निरंजनी अखाड़े के कैलाशानंद गिरि ने कहा कि अखाड़ा परिषदें 2 फरवरी को बसंत पंचमी पर अमृत स्नान करेंगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर श्रद्धालुओं से अपील की कि वे गंगा के नजदीकी घाट पर पवित्र स्नान करें और संगम नोज की ओर न जाएं, जहां भगदड़ मची थी।

उन्होंने कहा कि पवित्र स्नान के लिए कई घाट बनाए गए हैं और लोगों से प्रशासन के निर्देशों का पालन करने, उनके साथ सहयोग करने और अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह किया।

Exit mobile version