प्रयागराज,30 जनवरी (ए) । मौनी अमावस्या पर हुए हादसे से उबरकर श्रद्धालु गुरुवार को सुबह से ही संगम में पावन स्नान कर रहे हैं। मेले में व्यवस्थाएं पटरी पर हैं और अधिकारी अलर्ट हैं। तीन फरवरी को अगले अमृत स्नान के मद्देनजर प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। श्रद्धालुओं से भी मेला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया गया है।
![](https://www.asianewsservice.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250113-WA0000.jpg)