महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता: उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक

उत्तर प्रदेश प्रयागराज
Spread the love

महाकुम्भ नगर: चार जनवरी (ए) उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेने शनिवार को यहां पहुंचे।

उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, प्रदेश पुलिस की प्राथमिकता है और इसके लिए सभी स्तरों पर तैयारी पूरी कर ली गई है।पुलिस महानिदेशक ने संवाददाताओं को बताया, “मुख्य स्नान पर्वों पर जल, थल और नभ तीनों स्तर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। महाकुम्भ हमारे लिए बहुत बड़ा अवसर है, खासकर जब इस पूरी पृथ्वी पर इतना बड़ा मानव समागम होने जा रहा है। लगभग 40 से 50 करोड़ लोग इस 45 दिन में यहां पर आएंगे।”उन्होंने बताया कि महाकुम्भ को लेकर पिछले कुछ माह से युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही हैं और आधारभूत ढांचा, उपकरण तथा श्रमबल सभी कुछ अनुकूल है।

अधिकारी ने बताया कि इस बार आपदा प्रबंधन, अग्नि सुरक्षा और यातायात के लिए विशेष कोष जारी किए गए हैं।

प्रशांत कुमार ने बताया कि यहां पर किसी तरह की कोई कठिनाई ना हो, इसके लिए सभी तरह के अत्याधुनिक उपकरण यहां आ चुके हैं।

उन्होंने बताया कि यहां इंटरसेप्टर तैनात हो चुके हैं और टीथर्ड ड्रोन व ड्रोन रोधी प्रणाली भी यहां तैनात की गयी है।

अधिकारी ने बताया कि जल के मोर्चे पर पिछले कुम्भ की तुलना में इस बार व्यवस्था और अधिक मजबूत की गई है।

उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में घाट की संख्या और क्षमता इसीलिए बढ़ाई गई है ताकि जो भी श्रद्धालु जिस मार्ग से आ रहे हैं, वे वही स्नान करें और निर्धारित मार्ग से वापस जाएं।

अधिकारी ने बताया कि साइबर से जुड़े मामलों को लेकर भी पुलिस सजगता से कार्य कर रही है।

कुमार ने बताया कि आतंकी खतरों और धमकियों को लेकर एटीएस की पैरा कमांडो टीम यहां पहुंच चुकी है।

उन्होंने बताया कि महाकुम्भ में सात चक्रीय सुरक्षा सुनिश्चित की गई है और अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमा से लेकर कुम्भ क्षेत्र तक सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा पिछले कुम्भ के मुकाबले 40 प्रतिशत अधिक पुलिस बल यहां तैनात किया गया है।

पुलिस महानिदेशक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय बैठक में यातायात व्यवस्था, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर सुरक्षा प्रबंध की जानकारी ली।