नई दिल्ली,02 अक्टूबर एएनएस। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विजय जयंती पर पूर्व पीएम लालबहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
बापू की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद करते हुए एक वीडियो ट्वीट किया। इसके साथ उन्होंने लिखा- हम गांधी जयंती पर प्यारे बापू को नमन करते हैं। उनके जीवन और महान विचारों से सीखने के लिए बहुत कुछ है। बापू के आदर्श हमें समृद्ध और करुण भारत बनाने में मार्गदर्शन करते रहेंगे।
