महायोजना लागू करने में अब देर न हो : योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश लखनऊ February 24, 2024February 24, 2024Asia News ServiceSpread the loveलखनऊ: 24 फरवरी (ए) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि महायोजना लागू करने में अब देर न हो और स्थानीय जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों से संवाद कर यथाशीघ्र महायोजना को लागू किया जाए।