ठाणे: तीन दिसंबर (ए) दक्षिण मुंबई में आयोजित होने वाले एक समारोह में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण से दो दिन पहले महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मंगलवार को ‘‘नियमित जांच’’ के लिए शहर के एक निजी अस्पताल पहुंचे।
ज्युपिटर अस्पताल के दौरे के कुछ ही घंटों के भीतर शिंदे मालाबार हिल क्षेत्र में स्थित मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में वापस आ गए।अस्पताल से वर्षा के लिए रवाना होते समय उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं जांच के लिए आया हूं। मेरा स्वास्थ्य ठीक है।’’अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि शिंदे को गले में तकलीफ है। डॉक्टर ने बताया, ‘‘मुख्यमंत्री को बुखार और संक्रमण था, जिससे कमजोरी हो गई थी। एहतियात के तौर पर उनका एमआरआई स्कैन भी कराया गया।’’
शिंदे की पार्टी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति गठबंधन की घटक है।
शिंदे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ हैं और ठाणे के अपने निजी आवास पर रह रहे थे।
शिंदे पिछले शुक्रवार को सतारा जिले में अपने गांव दारे गए थे जिसके बाद अटकलें लगाई जाने लगीं कि वह ‘महायुति’ की नयी सरकार के गठन की कवायद से नाखुश हैं लेकिन उनके सहयोगियों ने कहा कि शिंदे का स्वास्थ्य ठीक नहीं है।
बीस नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ ‘महायुति’ की भारी जीत के बाद, महाराष्ट्र की नई सरकार पांच दिसंबर को शपथ लेगी, जिसमें भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे बताया जा रहा है।