महाराष्ट्र बदलाव का इच्छुक, महाविकास आघाडी विकल्प देने के लिए काम कर रही है: शरद पवार राष्ट्रीय November 7, 2024November 7, 2024Asia News ServiceSpread the loveनागपुर: सात नवंबर (ए) राकांपा (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र के लोग बदलाव चाहते हैं और राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों के बाद विपक्षी महाविकास आघाडी (एमवीए) उन्हें यह विकल्प प्रदान करने की दिशा में काम करेगी।