महाराष्ट्र में वनाग्नि में तीन मजदूरों की मौत राष्ट्रीय April 9, 2021April 9, 2021Asia News ServiceSpread the loveगोंदिया, नौ अप्रैल (ए) महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के नवेगांव-नागझिरा बाघ अभयारण्य (एनएनटीआर) में लगी आग को बुझाने के दौरान तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए।