महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का अंतिम स्नान प्रारंभ राष्ट्रीय February 26, 2025February 26, 2025Asia News Service Spread the love महाकुंभ नगर (उप्र): 26 फरवरी (ए) महाकुंभ का अंतिम स्नान पर्व बुधवार को हर हर महादेव के घोष के साथ प्रारंभ हो गया। बुधवार तड़के से ही श्रद्धालुओं का गंगा और संगम में डुबकी लगाना जारी है। इस बीच, सरकार ने श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की।