ललितपुर (उप्र), 10 जनवरी (ए) ललितपुर जिले के सौजना कस्बे में एक महिला अपने दो बेटों के साथ मंगलवार को कुएं में कूद गई। चोट लगने और डूबने से महिला के छोटे बेटे की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।.
ललितपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि सौजना कस्बे के ठकरास मोहल्ले की रहने वाली महिला प्रीति (35) मंगलवार सुबह अपने दो बेटों अंश प्रताप (नौ) और अभय प्रताप (पांच) को लेकर कुएं में कूद गई। चोट लगने और पानी में डूबने से महिला के छोटे बेटे अभय प्रताप की मौत हो गयी।.