हैदराबाद: 30 मार्च (ए) तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में 26 वर्षीय एक महिला और उसके तीन बच्चे तालाब में डूब गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
यह घटना शनिवार देर रात येल्लारेड्डी मंडल में घटी, जब महिला कपड़े धो रही थी और उसके बच्चे (नौ और 10 साल की दो बेटियां और सात साल का बेटा) नहाने के लिए जलाशय में उतरे।एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चे तालाब के एक गड्ढे में फंस गए और डूबने लगे। उनकी मां उन्हें बचाने के लिए दौड़ी, लेकिन वे सभी डूब गए।अधिकारी ने बताया कि शव रविवार सुबह बरामद किए गए और पोस्टमार्टम कराया गया। मामला दर्ज कर लिया गया है।