महिला कांस्टेबल की उसके भाई ने की हत्या, गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

हैदराबाद: दो दिसंबर (ए) तेलंगाना में झूठी शान के लिये हत्या के एक संदिग्ध मामले में राज्य के इब्राहिमपटनम में सोमवार को 29 वर्षीय एक महिला कांस्टेबल की उसके भाई ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी और कहा कि हत्या के आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि महिला के पति ने पुलिस को दी शिकायत में पत्नी के भाई पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया क्योंकि वह उनके अंतरजातीय विवाह के खिलाफ था।

पुलिस ने कहा कि आरोपी कथित तौर पर एक हफ्ते से अपनी बहन की हत्या करने की साजिश रच रहा था ‘‘क्योंकि उसे दंपति का अंतरजातीय विवाह पसंद नहीं था।’’

पुलिस ने बताया कि साजिश के तहत आरोपी ने उसकी हरकतों पर नजर रखने के लिए एक व्यक्ति को भी नियुक्त किया और एक कार में आया, उसके दोपहिया वाहन को टक्कर मारी और उसकी गर्दन पर चाकू से वार किया। पुलिस ने कहा कि आरोपी को पकड़ लिया गया है।

अंतरजातीय विवाह के मद्देनजर पुलिस ने पहले जोड़े के परिवार के सदस्यों की काउंसलिंग की थी। हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

इब्राहिमपटनम पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब हयातनगर पुलिस थाने में कार्यरत महिला दोपहिया वाहन से ड्यूटी पर जा रही थी।

महिला के पति ने कहा कि उसने सोमवार सुबह काम पर जाने के बाद अपनी पत्नी को फोन किया तो कॉल के दौरान उसने उसे कहा,‘‘मेरा भाई मुझे मारने आया है, और फोन कट गया।’’

पीड़िता, जिसके माता-पिता नहीं हैं, रविवार को अपनी सास से मिलने गांव गई थी।

इससे पहले दिन में पीड़िता के पति ने टीवी चैनलों को बताया कि उसकी पत्नी का भाई और परिवार के अन्य सदस्य उनकी शादी के विरोध में थे क्योंकि वे अलग-अलग जाति के थे।