Site icon Asian News Service

महिला को अगवा कर गैंगरेप मामले में 9 महिलाओं सहित 11 लोग गिरफ्तार

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


नई दिल्ली, 28 जनवरी (ए)। राजधानी दिल्ली के शाहदरा जिले के कस्तूरबा नगर में कथित रूप से एक महिला को अगवा कर गैंगरेप करने के बाद उसके चेहरे पर कालिख पोतकर, सिर मुंडवाकर और गले में जूतों की माला पहनाकर सड़कों पर घुमाने के मामले में 9 महिलाओं सहित कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि गिरफ्तार किए गए 11 आरोपियों में नौ महिलाओं के नाम एफआईआर में दर्ज हैं और अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के अनुसार, उसे महिला के पति द्वारा बुधवार को हुई एक घटना के बारे में सूचित किया गया, जो मौके पर मौजूद नहीं था, लेकिन उसके मकान मालिक ने उस इसकी सूचना दी।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version