Site icon Asian News Service

महिला तस्कर गिरफ्तार, 6.7 लाख रुपये जब्त

Spread the love

जम्मू, 11 मई (ए) जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाली एक महिला को बुधवार को गिरफ्तार कर उसके पास से प्रतिबंधित नशीला पदार्थ बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कटरा के आगर जीतो इलाके में जांच के दौरान दीदी फांगल गांव निवासी रेखा देवी को पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि रेखा के पास से प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद किया गया, जिसमें 400 ट्रामाडोल कैप्सूल और 471 अल्प्राजोलम टैबलेट शामिल हैं। इसके अलावा 6.70 लाख रुपये भी जब्त किए गए।

प्रवक्ता ने बताया कि रेखा देवी के खिलाफ मादक पदार्थ पर रोकथाम संबंधी ‘एनडीपीएस’ कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

महिला तस्कर की गिरफ्तारी को ‘बड़ी सफलता’ करार देते हुए प्रवक्ता ने कहा कि उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के आधार पर आगे कुछ और गिरफ्तारियां तथा बरामदगी की उम्मीद है।

Exit mobile version