बलिया , 29 नवंबर (ए)। यूपी के बलिया जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र के अहिरौली ग्राम में दो युवकों ने अपनी मां और बहन की कथित तौर पर हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक युवकों को संदेह था कि उनकी बहन के किसी के साथ अवैध संबंध हैं।
पुलिस ने दोनों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने बताया कि भीमपुरा थाना क्षेत्र के अहिरौली ग्राम में दलित महिला व उसकी बेटी की हत्या के मामले का खुलासा कॉल डिटेल व पूछताछ के बाद हुआ। आरोपी जयराम व छोटक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
नाथ ने बताया कि जयराम व छोटक को शक था कि उनकी बहन के किसी के साथ अवैध संबंध हैं और इसीलिए दोनों भाइयों ने घटना को अंजाम दिया तथा मामले को दूसरा मोड़ देने की कोशिश की। पुलिस अधीक्षक के अनुसार दोनों भाई अपनी मां सुरजावती और बहन रानी से अलग रहते थे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।