Site icon Asian News Service

माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं राहुल : प्रधानमंत्री

**EDS: VIDEO GRAB VIA Narendra Modi YOUTUBE** New Delhi: Prime Minister Narendra Modi virtually addresses party leaders and workers on the occasion of BJP 'Sthapna Diwas' (Foundation Day), in New Delhi, Thursday, April 6, 2023. (PTI Photo)(PTI04_06_2023_000029B)

Spread the love

जमशेदपुर (झारखंड): 19 मई (ए) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर रविवार को निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘शहजादे द्वारा माओवादियों की भाषा बोलने’’ के कारण कोई भी उद्योगपति कांग्रेस शासित राज्यों में निवेश करने से पहले 50 बार सोचेगा।मोदी ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर वंशवादी राजनीति को संरक्षण देने और लोकसभा सीट को ‘‘पैतृक संपत्ति’’ मानने का भी आरोप लगाया।प्रधानमंत्री ने गांधी का जाहिरा तौर पर जिक्र करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस के ‘शहजादे’ द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा किसी भी उद्योगपति को पार्टी द्वारा शासित राज्यों में निवेश करने से पहले 50 बार सोचने पर मजबूर कर देगी… ‘शहजादे’ माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं और नए-नए तरीकों से पैसा वसूल रहे हैं।’’मोदी ने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को इस बात का जवाब देने की चुनौती देता हूं कि क्या वे अपने ‘शहजादे’ की उद्योग-विरोधी भाषा से सहमत हैं।’’उन्होंने रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के फैसले को लेकर गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के ‘शहजादे’ यह कहते हुए इस निर्वाचन क्षेत्र में पहुंचे हैं कि ‘‘यह मेरी मां की सीट है, जो स्कूल जाने वाला आठ साल का लड़का भी नहीं कहेगा।’’मोदी ने कांग्रेस पर लोगों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित करने का भी आरोप लगाया और कहा कि पूर्व में उस पार्टी के शासनकाल के दौरान 18,000 गांवों की स्थिति 18वीं सदी जैसी थी।

Exit mobile version