Site icon Asian News Service

माओवादियों ने दो लोगों की हत्या कर दी

Spread the love

चाईबासा: 25 नवंबर (ए) झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में संदिग्ध रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा-माले) के सदस्यों ने दो लोगों की हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष शेखर ने बताया कि रविवार रात हुई घटना की जांच के लिए पुलिस की एक टीम गुदरी प्रखंड के गिरु गांव पहुंच गई है।एसपी ने कहा कि मृतकों में एक व्यक्ति की पहचान रवि पान के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि वामपंथी उग्रवादियों ने गांव से दो अन्य लोगों का कथित तौर पर अपहरण कर लिया है।

उन्होंने बताया कि दूरदराज के इलाके में नेटवर्क की समस्या के कारण पुलिस टीम से संपर्क नहीं हो पाया। उनके अनुसार, फिलहाल विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

Exit mobile version