Site icon Asian News Service

माकन ने केजरीवाल पर भाजपा से मिले होने का आरोप लगाया

Spread the love

नयी दिल्ली, 23 जून (ए) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने दिल्ली से संबंधित केंद्र के अध्यादेश के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और उनके दल के बीच जारी तनातनी के बीच शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि अब इस बात में कोई शक नहीं रह गया है कि भारतीय जनता पार्टी के साथ कौन मिला हुआ है।.

माकन ने केजरीवाल पर निशाना उस वक्त साधा है जब आम आदमी पार्टी ने कहा कि जब तक कांग्रेस अध्यादेश के विषय पर अपना रुख स्पष्ट नहीं कर देती तब तक वह कांग्रेस की मौजूदगी वाली विपक्षी किसी बैठक में शामिल नहीं होगी।.दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष माकन ने यह दावा किया कि केजरीवाल जेल जाने से बचने के लिए यह सब कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने पांच अगस्त 2019 को केजरीवाल द्वारा किया गया वह ट्वीट भी साझा किया जिसमें आम आदमी पार्टी के संयोजक ने केंद्र सरकार द्वारा संसद में विधेयक लाकर जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के कदम का समर्थन किया था।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”पांच अगस्त 2019 को अरविंद केजरीवाल जी के इस संलग्न बयान को देखें, उसी दिन केजरीवाल जी के बयान पर मेरा जवाब भी देखें। कौन भाजपा से मिला हुआ है, अब भी क्या कोई शक है?’

माकन का कहना है, ‘ आम आदमी पार्टी, जिसका 542 में से केवल एक लोक सभा सदस्य है, वो कांग्रेस से समर्थन भी चाहता थी और केजरीवाल जी उसके नेताओं को भला बुरा भी कह रहे थे? क्या यह तरीक़ा समर्थन माँगने का है?’

उन्होंने दावा किया, ‘केजरीवाल जी जेल जाने से बचने के लिए यह सब कर रहें है, देश की जनता सब जान चुकी है! परन्तु जब भ्रष्टाचार करा है, तो सजा तो काटनी ही पड़ेगी, यही विधि का विधान है!’

Exit mobile version