मानकों पर खरी नहीं उतरी कोविड-19 की फेराविर दवा, मुकदमा दर्ज राष्ट्रीय July 4, 2023July 4, 2023Asia News ServiceSpread the loveनोएडा (उप्र), चार जुलाई (ए) कोरोना वायरस के इलाज में प्रयोग होने वाली फेराविर दवा औषधि विभाग की जांच में मानकों पर खरी नहीं उतरी है। अब विभाग ने दवा निर्माता कंपनी तथा तीन अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।.