मानसिक परेशानियों से जूझ रहे लोगों के प्रति सोच बदलने के लिए बड़े कदम उठाना जरूरी: रिपोर्ट

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (ए) मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहे लोगों और उनके परिवारों के प्रति नकारात्मक मानसिकता में बदलाव लाने एवं भेदभाव रोकने के लिए आमूलचूल परिवर्तन करने वाले कदम उठाना आवश्यक है। ‘द लांसेट’ पत्रिका में प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह बात कही गयी है।.

‘एंडिंग स्टिग्मा एंड डिस्क्रिमिनेशन इन मेंटल हेल्थ’ (मानसिक स्वास्थ्य से जूझ रहे लोगों के प्रति नकारात्मक सोच एवं भेदभाव को समाप्त करना) पर लांसेट आयोग की रिपोर्ट में इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं। दुनियाभर के 50 से अधिक विशेषज्ञों ने मिलकर यह रिपोर्ट तैयार की है।.