मानसून: राजस्थान में बिजली गिरने से चार लोगों की मौत, हिमाचल प्रदेश में सैंकड़ों यात्री फंसे

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली/शिमला/जयपुर, 26 जून (ए) उत्तर और पश्चिमी भारत के अधिकतर हिस्सों में मानसून की बारिश के कारण अचानक बाढ़ आने, भूस्खलन होने और कई जगहों पर सड़कें बंद होने का समाचार है। ऐसे में राजस्थान में सोमवार को बिजली गिरने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि हिमाचल प्रदेश में सैंकड़ों लोग फंसे हुए हैं।.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून उत्तरी अरब सागर, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में और आगे बढ़ रहा है।.

उन्होंने कहा,”पुलिस और प्रशासन ने कई बिंदुओं पर यातायात को रोका हुआ है लेकिन इसके बावजूद दोनों तरफ करीब दो किलोमीटर लंबा जाम है।”https://securepubads.g.doubleclick.net/gampad/ads?iu=%2F21801000562%2FATD_hindi.theprint_AMP%2FATD_300x250_INR2_AMP&adk=1672676283&sz=300×250%7C300x250&output=html&impl=ifr&ifi=1&msz=344x-1&psz=344x-1&fws=4&adf=78059765&nhd=0&adx=37&ady=3631&oid=2&ptt=13&gdfp_req=1&sfv=1-0-37&u_sd=1.9240320920944214&artc=1021&ati=10&ard=us-east-pbs.automatad.com%2Fopenrtb2%2Famp&is_amp=3&amp_v=2305252018001&d_imp=1&c=712512004379&ga_cid=GA1.2.1256444282.1675612844&ga_hid=4379&dt=1687798260780&biw=375&bih=593&u_aw=412&u_ah=732&u_cd=24&u_w=412&u_h=732&u_tz=330&u_his=3&vis=1&scr_x=0&scr_y=969&bc=7&url=https%3A%2F%2Fhindi.theprint.in%2Findia%2Fmonsoon-four-killed-in-lightning-strike-in-rajasthan-hundreds-of-passengers-stranded-in-himachal-pradesh%2F558658%2F&loc=https%3A%2F%2Fhindi.theprint.in%2Findia%2Fmonsoon-four-killed-in-lightning-strike-in-rajasthan-hundreds-of-passengers-stranded-in-himachal-pradesh%2F558658%2F%3Famp&ref=https%3A%2F%2Fwww.google.com%2F&bdt=2871&uap=Android&uapv=10.0.0&uam=SM-J720F&uafv=114.0.5735.60&dtd=1072&aet=n&__amp_source_origin=https%3A%2F%2Fhindi.theprint.in

मंडी से चंडीगढ़ की ओर लौट रहे एक यात्री प्रशांत ने कहा, ‘‘हम रविवार शाम से ही यहां फंसे हुए हैं। सड़क बंद होने से जाम लग गया है और औट एवं सिक्स माइल की सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में वाहन फंसे हुए हैं।’’

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भारी बारिश के कारण 301 मार्ग अवरुद्ध हैं।

सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि इन मार्गों में से 180 मार्गों को सोमवार तक बहाल कर दिया जाएगा, मंगलवार तक 15 मार्ग खुल जाएंगे और मौसम के हालात को देखते हुए 30 जून तक सभी मार्गों के खुलने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि मार्गों को बहाल करने के लिए करीब 390 जेसीबी और अन्य उपकरण तैनात किए गए हैं और विभाग एक नंबर जारी करेगा जिस पर लोग आज शाम तक सड़क से संबंधित मुद्दों की रिपोर्ट कर सकते हैं।

राज्य में लगभग 30 सड़कों के हिस्से ऐसे हैं जहां लगातार भूस्खलन होता रहता है। 24 जून से शुरू हुए मानसून के मौसम के दौरान पीडब्ल्यूडी को करीब 27 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।

जम्मू-कश्मीर के अधिकतर भागों में सोमवार को बारिश हुई, जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत मिली। हालांकि विभिन्न इलाकों में भूस्खलन होने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य सड़कें बंद कर दी गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आने के खतरे को देखते हुए रामबन में दसवीं कक्षा तक के स्कूल बंद कर दिए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि आज तड़के कई जगह भूस्खलन होने, रामबन शहर के कैफेटेरिया मोड़ और मेहर में पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण कश्मीर को देश के शेष भाग से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया। हालांकि दोपहर करीब ढाई बजे राजमार्ग पर फंसे हुए वाहनों को हटा दिया गया।

अधिकारियों ने कहा कि आज सुबह राजमार्ग पर श्रीनगर या जम्मू की ओर से किसी वाहन को यात्रा करने की अनुमति नहीं दी गई।

इस बीच, आईएमडी ने मंगलवार सुबह तक मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की चेतावनी देते हुए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया, जबकि राज्य के कई इलाकों में बारिश जारी है।