Site icon Asian News Service

मायावती ने भाजपा-कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- यूपी की तरह राजस्‍थान में भी अपराध चरम पर

Spread the love


लखनऊ,11 अक्टूबर एएनएस । बहुजन समाज पार्टी की अध्‍यक्ष और उत्‍तर प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने अपराध के मामलों को लेकर रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के साथ-साथ राजस्‍थान सरकार पर हमला बोला। मायावती ने रविवार सुबह सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश की तरह राजस्‍थान प्रदेश में भी कांग्रेसी राज में हर प्रकार के अपराध खासकर निर्दोषों की हत्‍या, दलित एवं महिलाओं का उत्‍पीड़न आदि चरम सीमा पर है।
मायावती ने कहा, ‘‘अर्थात यहां भी कानून का नहीं बल्कि जंगलराज चल रहा है। अति शर्मनाक व अति चिंताजनक। उन्‍होंने कहा, लेकिन यहां (राजस्थान में) कांग्रेसी नेता अपनी सरकार पर शिंकजा कसने की बजाय खामोश हैं।’’ मायावती ने कहा कि इससे लगता है कि उत्तर प्रदेश में अभी तक उनका (कांग्रेस नेताओं का) पीड़ितों से मिलना केवल वोट की राजनीति है और कुछ भी नहीं। बसपा प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी कीसलाह है कि ‘‘जनता ऐसी नाटकबाजियों से सतर्क रहे।

Exit mobile version