लखनऊ, 21 अगस्त एएनएस। बसपा सुप्रीमों मायावती ने विधानसभा की कार्रवाई के दौरान सदन में भाजपा और विपक्षी विधायकों से एकजुटता का आह्वान किया है और कहा कि विधानसभा के चल रहे वर्तमान सत्र में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनहित के खास मुद्दों को प्रभावी ढंग से जरूर उठाएं।
शुक्रवार सुबह उन्होंने ट्वीट कर ये आह्वान किया। मायावती ने कहा कि विधायक सदन में जनहित के मुद्दों को उठाकर शासन-प्रशासन को जिम्मेदार और जवाबदेह बनाएं। व्यापक जनहित की यही मांग है। बसपा अध्यक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा-‘वैसे तो विकास का मुद्दा सरकार के एजेंडे से पूरी तरह गायब है, किन्तु महिला उत्पीड़न तथा दलितों, मुस्लिमों व ब्राह्मण समाज आदि की द्वेष की भावना से हो रही हत्यायें व अन्य अत्याचार आदि की अर्थात यूपी में बिगड़ी कानून-व्यवस्था को लेकर आवाज जरूर उठायें, समय की यह माँग है।’