मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरा

झारखण्ड सरायकेला-खरसावाँ
Spread the love

चाईबासा, 30 सितंबर (ए) झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में सोमवार को एक मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि चांडिल क्रॉसिंग के निकट हुई इस घटना के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में रेल सेवाएं एक घंटे से अधिक समय तक प्रभावित रहीं।

उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य चौधरी ने बताया कि इंजन का अगला पहिया पटरी से उतर गया था।

उन्होंने बताया कि इस खंड में सेवाएं बहाल कर दी गई हैं।