मास्क लगाना बंद न करें : सत्येंद्र जैन

राष्ट्रीय
Spread the love

दिल्ली, एक नवंबर (ए) दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को शहरवासियों से आग्रह किया कि कोविड-19 का टीका उपलब्ध होने तक मास्क लगाना बंद न करें।

जैन ने यह भी कहा कि मामले बढ़ने का एक कारण संक्रमित व्यक्ति के संपर्कों का तेजी से पता लगाया जाना है।

उन्होंने कहा, “कुछ लोग मास्क लगा-लगा के आजिज़ हो गए हैं। मैं उनसे आग्रह करता हूं कि मास्क लगाना जारी रखें और इससे ऊबे नहीं।”

मंत्री ने कहा, ” करीब नौ महीने हो गए हैं। मुझे उम्मीद है कि अगले- दो तीन महीने में टीका उपलब्ध होगा। तब तक, मास्क लगाना जारी रखें।”

जैन ने कहा कि अधिकारी पहले संक्रमित पाए जाने के बाद व्यक्ति के करीब से संपर्क में आए छह सात लोगों की जांच करते थे, लेकिन यह संख्या 15 हो गई है।

उन्होंने कहा, ” नए मामलों की संख्या बढ़ रही है, क्योंकि हम तेजी से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का पता लगा रहे हैं।”

जैन ने कहा कि समूची दिल्ली में 2900 आईसीयू बैड कोविड-19 के मरीजों के लिए आरक्षित हैं। इनमें 1200 आईसीयू बैड खाली पड़े हैं।

दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के 5,062 नए मामले आए, जिसके बाद कुल मामले 3.86 लाख पहुंच गए हैं।