मिजोरम में कोविड-19 के 16 नए मामले सामने आए

राष्ट्रीय
Spread the love

आइजोल, 12 दिसंबर (ए) मिजोरम में शनिवार को कोविड-19 के 16 नए मरीजों के सामने आने से राज्य में अबतक कुल 4,024 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।

अधिकारी ने बताया कि नए संक्रमित लोगों में आइजोल और लवंगतलाई जिले के छह-छह और कोलासिब जिले के चार मरीज शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि आठ नए मरीजों ने यात्रा की थी।

अधिकारी के मुताबिक 16 सामने आए नए मरीजों में दो में लक्षण है जबकि बाकी बिना लक्षण के हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय 197 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि शुक्रवार को 20 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,820 हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 94.94 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि राज्य में अबतक सात मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है और वे सभी आइजोल जिले के थे।