आइजोल, 24 नवंबर (ए) असम राइफल्स के जवानों ने मिजोरम के चम्फाई जिले में भारत-म्यांमा सीमा पर एक गांव में 20 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की।
अर्धसैनिक बल के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स ने जोखाथार गांव में सोमवार को ढाई सौ ग्राम से कुछ अधिक मात्रा में हेरोइन, म्यांमा से तस्करी कर लाई गई एक चीनी केनबो मोटरसाइकिल, एक बेरेटा पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किये।
अधिकारी ने कहा कि यह अभियान यंग मिजो एसोसिएशन के सहयोग से चलाया गया।
उन्होंने कहा कि असम राइफल्स ने हाल ही में सेरछिप जिले में बड़ी मात्रा में हेरोइन, एक हथियार और एक केनबो मोटरसाइकिल बरामद की थी।
अधिकारी ने कहा कि जब्त की गई सामग्री को राज्य की पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
राज्य सरकार ने चीन में बनने वाली केनबो मोटरसाइकिल पर प्रतिबंध लगा दिया है क्योंकि इसका इस्तेमाल म्यांमा से मादक पदार्थों की तस्करी में किया जाता है।