Site icon Asian News Service

मुख्तार अंसारी के गुर्गे के मकान से डकैती की योजना बना रहे सात अभियुक्त गिरफ्तार

Spread the love

दो स्कार्पियों व हथियारों व कारतूसों का जखीरा बरामद

गाजीपुर,एक अगस्त (ए)। स्वाट/सर्विलांस व कोतवाली सदर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए मंगलवार की अलसुबह आई एस -191 गैंग के मुखिया मुख्तार अंसारी के गुर्गा /सजायाफ्ता भीम सिंह के घर से, डकैती की योजना बना रहे सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम ने मौके से मौके से दो स्कार्पियों सहित हथियारों व कारतूसों का जखीरा भी बरामद कर लिया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगरवार की अलसुबह पुलिस टीम ने, गाजीपुर में हत्या व डकैती सहित कई गम्भीर अपराध को अंजाम देने वाले गिरोह के कुल सात अभियुक्तो को न्यू प्रोफेसर कालोनी गोराबाजार मे मुख्तार अंसारी के गुर्गा भीम सिंह के मकान से गिरफ्तार कर लिया। वहीं मौके से अंधेरे का लाभ लेकर मुख्तार अंसारी के गुर्गें भीम सिंह का ल़ड़का अमन सिंह व करण्डा थाने का हीस्ट्रीशीटर सुन्दरम सिंह उर्फ धनजी फरार हो गये।
उल्लेखनीय है कि भीम सिंह आई एस -191 गैंग के सक्रिय एवं महत्वपूर्ण भीम सिंह को गैगेस्टर एक्ट में आजीवन कारावस की सजा भी हो चुकी है। वह वर्तमान में जिला कारागार में निरुद्ध हैं। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों गौरव सिंह उर्फ सनी सिंह,राकेश सिंह उर्फ गुड़डू व अमन पाण्डेय द्वारा पूर्व में गिरोह बनाकर थाना सैदपुर क्षेत्रान्तर्गत देवचन्दपुर पेट्रोल पम्प पर डकैती व हत्या की घटना की गयी थी,जिसमें गैंगेस्टर व रासुका की कार्यवाही की गयी थी,जिनके कुछ साथी वर्तमान में कारागार में निरुद्ध हैं। मुकदमें के खर्चें व अन्य अपराधिक गतिविधियों में होने वाले खर्चों के लिए पुनः अपने साथियों के साथ डकैती की योजना भीम सिंह उपरोक्त के घर पर उसके लड़के अमन सिंह के साथ बना रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तगणो के कब्जे से दो स्कार्पियो, एक नाजायज पिस्टल .32 बोर मय पांच जिन्दा कारतूस, एक रिवाल्वर .32 बोर नाजायज मय दो जिन्दा कारतूस व एक देशी तमचा नाजायज .315 बोर मय चार जिन्दा कारतूस की बरामदगी की गयी।
बरामदगी के आधार पर गिफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया तथा फरार अभियुक्तों के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं।
गिरफ्तार गौरव सिंह उर्फ सनी पुत्र त्रिवेणी* सिंह निवासी ग्राम भिलिहिली थाना तरवां जनपद आजमगढ़, राकेश सिंह उर्फ गुड्डू पुत्र राजेन्द्र प्रताप सिंह निवासी गोसंदेपुर थाना करण्डा गाजीपुर व अमन पाण्डेय पुत्र रमाकान्त पाण्डेय निवासी देवापार झलरिया थाना सादात जनपद गाजीपुर पर चार चार, आर्यन सिंह पुत्र स्व. अखिलेश सिंह निवासी न्यू प्रोफेसर कालोनी गोराबाजार थाना कोतवाली, सूर्यप्रकाश सिंह पुत्र जयप्रकाश सिंह निवासी चँवर थाना मरदह जनपद गाजीपुर, गोविन्द राजभर पुत्र रामलाल राजभर निवासी उदरनपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर और यशवंत सिंह पुत्र कमलेश सिंह निवासी बुढानपुर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर पर एक एक मुकदमें दर्ज हैं।
वांछित अभियुक्त अमन सिंह उर्फ संजू पुत्र भीम सिंह निवासी रामनाथपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर हाल पता न्यू प्रोफेसर कालोनी गोराबाजार थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर पर
तीन और सुन्दरम सिंह उर्फ धनजी पुत्र शरदचन्द सिंह निवासी गोसंदेपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर पर सत्रह मुकदमें दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह मय टीम थाना कोतवाली गाजीपुर, स्वाट/सर्विलांस टीम प्रभारी मय टीम शामिल रहे।

Exit mobile version