Site icon Asian News Service

मुख्तार अंसारी गैंग के सहयोगी की पचास लाख की सम्पत्ति कुर्क

Spread the love

गाजीपुर। पुलिस द्वारा अंतरप्रांतीय गैंग नं. 191 के माफिया मरहूम मुख्तार अंसारी के प्रमुख सहयोगी व उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना कासिमाबाद गाजीपुर के अभियुक्त रेयाज अंसारी (वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष ),व उनकी पत्नी निकहत परवीन के द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित की गयी अचल सम्पत्ति को कुर्क किया गया। रेयाज अहमद अंसारी पर सात तथा निकहत परवीन पनी रेयाज अहमद अंसारी पर गैगेस्टर एक्ट सहित तीन मुकदमे दर्ज हैं।
अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अवैध तरीके से धन, भू-सम्पत्ति व अचल सम्पत्ति अर्जित करने वाले माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अंतरप्रान्तीय गैंग सरगना मुख्तार माफिया मुख्तार अंसारी के प्रमुख सहयोगी अभियुक्त रेयाज अहमद अंसारी पुत्र अब्दुल मन्नान अंसारी निवासी वार्ड नं0 11 दक्खिन टोला बहादुरगंज थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर व सदस्य निकहत परवीन पत्नी रेयाज अहमद वार्ड नं0 11 दक्खिन टोला बहादुरगंज थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर, द्वारा वर्ष 2006 से उद्दापन/रंगदारी, धोखाधडी, जालसाजी, अपराधिक षडयन्त्र एवं अपराधिक अतिचार आदि गम्भीर प्रवृत्ति के आपराधिक कृत्य किये गये है। इसके द्वारा संगठित अपराधिक क्रियाकलाप स्वयं व अपने गैंग/परिवार के सदस्यों व सहयोगियों को आर्थिक व भौतिक लाभ पहुचाने के उद्देश्य के किया गया। अपराधिक कृत्यों से अर्जित सम्पत्ति को जिलाधिकारी गाजीपुर वाद संख्या 1223/2024 कम्प्यूटरी वाद संख्या डी 202414290001223 सरकार बनाम रेयाज अहमद अंसारी व अन्य के आदेश दिनांक 14 अगस्त 2024 के अनुपालन में आज दिनांक 17.08.2024 को अचल सम्पत्तियो को कुर्क कराया गया।
कुर्क की गयी सम्पत्ति में,अभियुक्त रेयाज अहमद अंसारी द्वारा अपनी पत्नी निकहत परवीन के नाम से दिनांक 13.02.2016 को वार्ड नं0 फैजुल्लागंज मोहल्ला रहीमनगर डिडौली जनपद लखनऊ में खसरा संख्या 198 का मिनजुमला प्लाट नं0 102ए में 1675 वर्ग फीट यानी 155.669 वर्ग मीटर जिसकी अनुमानित बाजारू कीमत लगभग पचास लाख रुपये है।

Exit mobile version