गोरखपुर (उप्र): 16 मार्च (ए) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में 150 से अधिक लोगों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुना और इनका समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये।
राज्य सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में फरियादियों से मुलाकात की और उनकी शिकायतें सुनकर अधिकारियों को इनका जल्द समाधान करने और जरूरतमंद लोगों को न्याय दिलाने का निर्देश दिया।