मुफ्त की सौगातें और कल्याणकारी योजनाएं भिन्न चीजें : न्यायालय राष्ट्रीय August 11, 2022August 11, 2022Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 11 अगस्त (ए) उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुफ्त की सौगातें और सामाजिक कल्याणकारी योजनाएं दो अलग-अलग चीजें हैं तथा अर्थव्यवस्था को पैसे के नुकसान एवं कल्याणकारी कदमों के बीच संतुलन कायम करना होगा।