इटावा (उत्तर प्रदेश), 18 अक्टूबर (ए) समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव की अस्थियां बुधवार को प्रयागराज में गंगा नदी में विसर्जित की जाएंगी। पारिवारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।.
इसके पहले यादव के बड़े बेटे व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बहु व पूर्व सांसद डिंपल यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष व छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने सोमवार को हरिद्वार में पूर्व मुख्यमंत्री की अस्थियों का विसर्जन किया था।.