मेघालय : कांग्रेस ने तुरा सीट एनपीपी से छीनी राष्ट्रीय June 4, 2024June 4, 2024Asia News ServiceSpread the loveशिलांग: चार जून (ए)कांग्रेस ने मंगलवार को मेघालय की तुरा लोकसभा सीट एनपीपी से छीन ली। पार्टी के उम्मीदवार सालेंग ए संगमा ने एनपीपी प्रत्याशी अगाथा के. संगमा को 1,55,241 मतों से हराया। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।