मेरी कोशिश होगी कि अमेठी में ‘अमानत में खयानत’ नहीं हो : किशोरी लाल शर्मा
Asia News Service
Spread the love
नयी दिल्ली: पांच जून (ए) उत्तर प्रदेश के अमेठी से नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्य किशोरी लाल शर्मा ने बुधवार को कहा कि इस संसदीय क्षेत्र में उनकी विजय स्थानीय जनता और ‘गांधी परिवार’ की जीत है तथा उनका यह प्रयास होगा कि ‘अमानत में खयानत’ नहीं हो।