मोटरसाइकिल और ठेला की टक्कर में दो युवकों की मौत

उत्तर प्रदेश भदोही
Spread the love

भदोही (उप्र) 24 जून (ए) भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र में भदोही-वाराणसी मार्ग एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की ठेला से टक्कर हो जाने दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

चौरी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रवि गुप्ता (28) दिन भर ठेले पर सब्ज़ी बेच कर रविवार की रात क़रीब दस बजे समालकोट स्थित घर लौट रहा था।