प्रतापगढ़ (उप्र), छह मई (ए) जिला मुख्यालय से करीब चालीस किलोमीटर दूर थाना कोतवाली लालगंज क्षेत्र के रायपुर तियाई गांव के निकट शुक्रवार रात को एक मोटरसाइकिल के पेड़ से टकरा जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।.
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्रा ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार देर रात थाना कोतवाली लालगंज क्षेत्र के रायपुर तियाई गांव के निकट एक मोटरसाइकिल की पेड़ से टक्कर हो गई। घटना में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य घायल हो गया।.मृतकों की पहचान संदीप यादव (30) और प्रमोद सिंह (46) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए व्यक्ति को स्थानीय चिकित्सालय लाया गया, चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया। तीनों एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे।
सूचना मिलने पर वहां पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।