Site icon Asian News Service

मोदी ने 40 प्रतिशत कमीशन के मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की: सिद्धरमैया

Spread the love

बेल्लारी (कर्नाटक), 15 अक्टूबर (ए) कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ठेकेदार संघ द्वारा उन्हें भेजे गए एक पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिसमें दावा किया गया था कि कर्नाटक की भाजपा सरकार सार्वजनिक कार्यों के लिए 40 प्रतिशत कमीशन वसूल रही है।.

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 1,000 किलोमीटर पूरे होने पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिद्धरमैया ने कहा कि संघ के अध्यक्ष केम्पन्ना ने एक साल पहले मोदी को एक पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार कमीशन मांग रही है।.

Exit mobile version