Site icon Asian News Service

यमुना नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


फतेहपुर, 15 सितंबर (एएनएस )। यूपी के फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गांव में नहाने गए दो किशोरों की यमुना नदी में डूबने से मौत हो गयी है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ललौली थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संदीप तिवारी ने बताया कि “क्षेत्र के दतौली गांव के दो किशोर लड़के हर्ष अवस्थी (15) व गोरे (11) सोमवार की दोपहर साइकिल पर सवार होकर यमुना नदी नहाने गए थे, लेकिन देर रात तक जब घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश की।” उन्होंने बताया कि “सोमवार देर रात परिजनों को नदी किनारे लड़कों के कपड़े और साइकिल मिली थी। करीब आधी रात में गोताखोरों ने गोरे का शव ढूंढ निकाला और हर्ष का शव आज (मंगलवार को) सुबह यमुना नदी के पानी से बरामद किया गया।” एसएचओ ने बताया कि “दोनों लड़कों के शव बिना पोस्टमॉर्टम कराए ही परिजन घर ले गए हैं।”

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version