Site icon Asian News Service

यादव-मुस्लिम” अधिकारियों को “हटाने” संबंधी खबरों को लेकर ओवैसी का आदित्यनाथ पर निशाना

Spread the love

हैदराबाद: 14 अगस्त (ए) ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इन खबरों को लेकर बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा कि राज्य की जिन 10 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं, वहां पर “यादव और मुस्लिम” अधिकारियों को ड्यूटी से हटाया जा रहा है।

उन्होंने निर्वाचन आयोग से स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की अपील की।हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का यह (कथित) बयान दर्शाता है कि वह राज्य में स्वतंत्र व निष्पक्ष उपचुनाव नहीं होने देना चाहते।”

उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 324 के अनुसार चुनाव कराना निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी है।

उन्होंने सवाल किया कि क्या निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के “फरमान” को स्वीकार करते हुए “यादव और मुस्लिम अधिकारियों को तैनात नहीं करेगा।”

ओवैसी ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री यह दिखाना चाहते हैं कि वह भारत निर्वाचन आयोग हैं।

एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि कोई भी मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री यह तय नहीं कर सकता कि किसी विशेष अधिकारी को (चुनाव के दौरान) तैनात किया जाएगा या नहीं, यह चुनाव आयोग ही तय करेगा।

उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीट पर इस साल उपचुनाव होने हैं।

Exit mobile version