यासीन मलिक की सजा के बाद कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित

राष्ट्रीय
Spread the love

श्रीनगर, 25 मई (ए) अलगाववादी नेता यासीन मलिक को आतंकवाद के वित्तपोषण के मामले में एक अदालत द्वारा उम्रकैद की सजा सुनाये जाने के बाद कश्मीर में एहतियातन मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गयी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि घाटी में सभी नेटवर्क सेवा प्रदाताओं की मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है।

हालांकि, अधिकारियों के अनुसार फाइबर और ब्रॉडबैंड समेत फिक्स्ड लाइन पर इंटरनेट सेवाएं चालू हैं।