युवक को करंट लगाने के मामले में दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज राष्ट्रीय May 12, 2023May 12, 2023Asia News ServiceSpread the loveप्रतापगढ़ (उप्र), 12 मई (ए) प्रतापगढ़ जिले के देल्हूपुर क्षेत्र में जांच के दौरान युवक की पिटाई करने और उसे करंट लगाने के आरोप में एक पुलिस उपनिरीक्षक और दो सिपाहियों के विरुद्ध बृहस्पतिवार को मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।.