यूपीएससी परीक्षा के चलते रविवार को सुबह छह से रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेंगी नमो भारत ट्रेन सेवाएं राष्ट्रीय June 13, 2024June 13, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 13 जून (ए) आगामी संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा के मद्देनजर रविवार को सुबह छह से रात 10 बजे तक नमो भारत ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। एक बयान में यह जानकारी दी गई है।