लखनऊ, 03 नवंबर एएनएस। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को विधानसभा की सात रिक्त सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सुबह शुरू हो गया । राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे होगा। अमरोहा जिले की नौगंवा सादात, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, जिले की टूण्डला सुरक्षित, उन्नाव की बांगरमऊ, कानपुर नगर की घाटमपुर सुरक्षित, देवरिया और जौनपुर की मल्हनी में मतदान आज शुरू हो गया ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि इन सातों विधानसभा सीटों पर निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान के लिए सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। मतदान की सतर्क निगरानी के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग ने 7 सामान्य प्रेक्षक और 7 व्यय प्रेक्षक तैनात किए हैं। इनके अलावा 301 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 46 जोनल मजिस्ट्रेट, 76 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 333 माइक्रो आब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं। चुनाव प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न करवाने के लिए 17183 मतदान कर्मिक लगाए गए हैं। इस उपचुनाव में मतदान के लिए 5127 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की कंट्रोल यूनिट, 6710 बैलेट यूनिट और 6592 वीवीपैट भी तैयार किए गए हैं।
