लखनऊ, 10 नवम्बर (एएनएस)। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की सात सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह आठ बजे शुरू हो गई । प्रशासन ने मतगणना वाले सभी जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मतगणना स्थल पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। वहीं प्रत्याशियों को भी कड़ी सुरक्षा दी जा रही है।इस बीच मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों का जमावड़ा शुरू हो गया है।
सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इन सात सीटों में से छह भारतीय जनता पार्टी के पास थीं, जबकि जौनपुर की मल्हनी से सपा के कद्दावर नेता रहे पारसनाथ यादव विजयी हुए थे। देखना महत्वपूर्ण होगा कि भाजपा छह सीटों में से कितनों पर जीत हासिल कर प्रतिष्ठा बनाए रखने में कामयाब रहती है।
