बलिया , 28 नवंबर (एएनएस )। यूपी के बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के न्यू बहेरी इलाके में शुक्रवार रात एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने शनिवार को बताया कि बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के न्यू बहेरी इलाके में कल रात रमेश प्रताप सिंह (55) अपने घर के प्रांगण में सोये हुए थे तभी अज्ञात बदमाशों ने गर्दन पर वार करके उनकी हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन कर रही है।