लखनऊ,14 अगस्त एएनएस। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर और बरेली में विशेष सतर्कता बरतते हुए चिकित्सा व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि बरेली में 300 बेड का डेडिकेटेड कोविड अस्पताल शीघ्र क्रियाशील किया जाए। कोरोना संक्रमित रोगी की स्थिति को देखते हुए उसका इलाज एल-1, एल-2 अथवा एल-3 कोविड चिकित्सालय में किया जाए। सीएम ने यह भी कहा कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में प्रभावित लोगों को समय से राहत सामग्री उपलब्ध हो। मकान के क्षतिग्रस्त होने पर मुआवजा दिया जाए। उन्होंने यूरिया की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।मुख्यमंत्री शुक्रवार को टीम 11 के अधिकारियों के साथ अनलाक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर को पूरी सक्रियता से क्रियाशील रखा जाए। सभी जरूरी मेडिकल उपकरणों एवं मानव संसाधन की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए एल-2 एवं एल-3 कोविड अस्पतालों के बेड बढ़ाए जाएं।