बिजनौर,12 नवम्बर एएनएस । उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले मे 37 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय यादव ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 57 नए मरीज मिले हैं जिनमें 37 पुलिसकर्मी हैं। गौरतलब है कि जिले में पहले भी काफी संख्या में पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने का मामला सामने आ चुका है।