यूपी में अधिकांश जगहों पर हुई बारिश

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 12 अगस्त (एएनएस )यूपी में बीते 24 घंटे के दौरान अधिकांश जगहों पर मानसून सक्रिय रहा और बारिश हुई । पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिकतर स्थानों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश हुई ।

मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि सबसे अधिक 22 सेंटीमीटर बारिश एल्गिनब्रिज—बाराबंकी में रिकार्ड की गयी । सोरांव—प्रयागराज में 17 सेंटीमीटर, सिधौली—सीतापुर में 12, सलेमपुर—देवरिया और वाराणसी में दस दस, आजमगढ़ और भाटपुरवाघाट—सीतापुर में नौ नौ, चुनार—मीरजापुर, सुल्तानपुर, लखनऊ, हमीरपुर में आठ-आठ तथा अयोध्या, हैदरगढ—बाराबंकी में सात-सात सेंटीमीटर पानी बरसा।

विभाग ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को सर्वाधिक 38 डिग्री सेल्सियस तापमान बस्ती में रहा ।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बृहस्पतिवार को राज्य में कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है जबकि अधिकांश जगहों पर चमक—गरज के साथ पानी बरसने की संभावना है ।