Site icon Asian News Service

यूपी में एक दिन में 6895 नये मामले,113 कोरोना मरीजों की मौत

Spread the love


लखनऊ, 15 सितम्बर एएनएस। यूपी में कोरोना महामारी से मंगलवार को 113 लोगों की मौत हो गई जबकि एक दिन में संक्रमित पाए जाने वालों की संख्या 6895 रही। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 67,335 कोरोना के एक्टिव मामले हैं।  बीते 24 घंटे में कोरोना के 6680 लोग उपचारित हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में 4604 लोगों की मौतें हो चुकी हैं।
प्रसाद के अनुसार प्रदेश में एक दिन में 1,48,118 सैम्पल की जांच की गई। इस प्रकार से प्रदेश में अब तक कुल 77,84,281 सैम्पलों की जांच की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटे में कोरोना के संक्रमित 6895 नए मामले आए हैं। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में 35,293 लोग हैं। प्रदेश में सरकारी कार्यालयों एवं महत्वपूर्ण संस्थानों में 64,453 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किये जा चुके हैं। इनके माध्यम से 7,48,354 लोगों का लक्षणात्मक चिन्हांकन किया गया है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,03,136 क्षेत्रों में 3,52,282 सर्विलांस टीमों के माध्यम से 2,33,64,211  घरों के 11,62,99,938 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड हेल्प डेस्क को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए। जिससे अधिक से अधिक लोगों की सघन प्राथमिक जांच हो सके।

Exit mobile version