यूपी में किसान नेता, उसके बेटे और भाई की गोली मारकर हत्या

राष्ट्रीय
Spread the love

फतेहपुर- प्रयागराज,आठ अप्रैल (ए)। यूपी के फतेहपुर जिले में रास्ता बाधित करने को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता, उनके बेटे और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रयागराज रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रेम कुमार गौतम ने बताया कि मृतकों की पहचान भाकियू की जिला इकाई के उपाध्यक्ष पप्पू सिंह (50), उनके बेटे अभय सिंह (22) और छोटे भाई पिंकू सिंह (45) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घटना हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव की है जहां पप्पू सिंह और गांव के पूर्व प्रधान सुरेश कुमार के बीच सड़क पर ट्रैक्टर खड़ा करने और मोटरसाइकिल को रास्ता नहीं देने को लेकर बहस हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तभी सुरेश का बेटा और उनके सहयोगी वहां पहुंचे और गोलीबारी शुरू कर दी जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरेश कुमार और पप्पू सिंह के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता भी थी।

आईजी ने बताया कि वह स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर जायेंगे। मृतक किसान नेता की मां रामदुलारी सिंह वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं। दिनदहाड़े हुई तीन लोगों की हत्या की जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सभी कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और किसान यूनियन के लोग पहुंच गए। सड़क पर जाम लगा दिया। वारदात की सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई है। गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। एसपी ने बताया कि मृतकों की मां ने पुलिस को तहरीर दी है। इसमें गांव के पूर्व प्रधान सुरेश कुमार उर्फ मुन्नू सिंह और उसके बेटों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए। तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।